बिहार सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से राज्य में Land Record Management System (LRMS) की शुरुआत की है। इस पहल के तहत biharbhumi.bihar.gov.in और parimarjan.bihar.gov.in जैसे पोर्टल्स को विकसित किया गया है।
ये पोर्टल नागरिकों को अपने भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करते हैं, अब अपना खाता, भू-नक्शा, दाखिल-खारिज, भू-लगान भुगतान, और जमाबंदी पंजी जैसे कई महत्वपूर्ण सेवाएँ अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं।



अपना खाता देखेंजमाबंदी पंजी देखें
भू-मानचित्र देखेंदाखिल ख़ारिज आवेदन करें
दाखिल ख़ारिज आवेदन स्थिति देखेंभू-लगान भुगतान करें
एलपीसी आवेदन करेंएलपीसी आवेदन की स्थिति देखें

इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिहार राज्य के भूमि रिकॉर्ड्स और संबंधित सेवाओं से जुड़ी सूचनाओं को प्रदान करना है. This website is not operated by any government body, it is an independent informational website, which aims to provide information related to land records and related services of Bihar state to the general public.